श्राद्धकर्म में कुशा, चावल, काली तिल और जौ का क्यों होता है प्रयोग!

पितृ पक्ष में श्राद्धकर्म का विशेष महत्व है। इस दौरान कुशा, चावल, तिल और जौ जैसी वस्तुओं का प्रयोग विधिवत किया जाता है। इनका धार्मिक, वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व बताया गया है। साथ ही जानिए नाराज पितरों को प्रसन्न करने के आसान उपाय।

अगर पितर हैं नाराज, तो नाराज पितरों को प्रसन्न करने के आसान उपाय जानिए . . .