(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला पंचायत सिवनी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधान सभा क्षेत्र सिवनी के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन सिंह चंदेल के पुत्र कपिल चंदेल ने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली में 5 वर्ष अध्ययन उपरांत आज बी ए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल कर ली।
6 सितंबर 2025 को नेशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली के ऑडिटोरियम में सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती बी वी नागरत्ना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गरिमामय दीक्षांत समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं NLU Delhi ke chancellor श्री डी के उपाध्याय के कर कमलों द्वारा कपिल को डिग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर कपिल चंदेल के पिता श्री मोहन सिंह चंदेल एवं उनकी माताजी श्रीमती आशा चंदेल (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) भी अभिभावक के नाते उपस्थित रहे।
कपिल की इस उपलब्धि पर उनके समस्त मित्र गणों एवं परिवार के शुभ चिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से मानसेवी तौर पर जुड़े हुए मनोज राव देश के अनेक शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं . . .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.