पितरपक्ष नवमी श्राद्ध 2025 : जानें तिथि, समय, महत्व और तर्पण नियम

हिंदू धर्म में पितरपक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है। इस दिन दिवंगत माताओं और महिलाओं का श्राद्ध व तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और घर-परिवार पर आशीर्वाद बना रहता है। साल 2025 में मातृ नवमी 15 सितंबर को मनाई जाएगी।