सिवनी

ईद मिलादुन्नबी पर्व 05 सितंबर को अजीमो-शान ढंग से मनाया जाएगा

सीरातुन्नबी कमेटी के सदर मो. असलम खान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कमेटी के प्रवक्ता हसीब कुरैशी ने बताया कि बीते रविवार की रात बुधवारी बाजार स्थित ईदगाह मस्जिद में समाज के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे शान-ओ-शौकत और अनुशासन के साथ मनाया जाएगा।

सुबह 8:30 बजे निकलेगा भव्य पैदल जुलूस, लंगर का होगा आयोजन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)।

पूरी दुनिया को इंसानियत, अमन, शांति और भाईचारे का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद साहब की पैदाइश के पवित्र अवसर पर मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी का पर्व इस वर्ष भी सिवनी में पूरे हर्षोल्लास और अजीमो-शान अंदाज़ में मनाया जाएगा। इस वर्ष का ईद मिलादुन्नबी विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह 1500वाँ ईद मिलादुन्नबी होगा।

बैठक में तय हुई तैयारियां

सीरातुन्नबी कमेटी के सदर मो. असलम खान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कमेटी के प्रवक्ता हसीब कुरैशी ने बताया कि बीते रविवार की रात बुधवारी बाजार स्थित ईदगाह मस्जिद में समाज के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं की एक अहम बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे शान-ओ-शौकत और अनुशासन के साथ मनाया जाएगा।

भव्य जुलूस का कार्यक्रम

तारीख: शुक्रवार, 05 सितंबर 2025

समय: प्रातः 8:30 बजे

स्थान: ईदगाह मस्जिद, बुधवारी बाजार से प्रस्थान

मार्ग: पूर्व निर्धारित रास्तों से गुजरते हुए जुलूस उर्दू स्कूल ईद मिलादुन्नबी ग्राउंड तक पहुंचेगा।

समापन: ग्राउंड में सामूहिक दुआ के साथ जुलूस का समापन होगा।

जुलूस के बाद सभी उपस्थित लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सामूहिक भोजन कराया जाएगा।

जनभागीदारी का आह्वान

मो. असलम खान और कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने शहरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पवित्र अवसर को सफल और यादगार बनाएं।