खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें – उप मुख्यमंत्री
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा जिले में खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों को सुगमता से यूरिया व अन्य खाद उपलब्ध कराई जाए। डबल लॉक केन्द्रों, सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरण सुनिश्चित होगा।
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं व्यवस्थित हो।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कल तक जिले में खाद की दो नई रैक पहुँच जाएंगी। इनका वितरण डबल लॉक केन्द्रों और सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही, वर्तमान में उपलब्ध यूरिया का भी तुरंत वितरण कर किसानों को राहत पहुँचाई जाएगी।
डबल लॉक केन्द्रों और सहकारी समितियों से वितरण
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में चार डबल लॉक केन्द्र – गुढ़, उमरी, जवा और चाकघाट से खाद का वितरण शुरू हो चुका है। इसके अलावा आठ सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
मनगवां और सेमरिया स्थित इफको ई-बाजार केन्द्रों में भी किसानों को आसानी से खाद मिल रही है।
किसानों को टोकन प्रणाली से मिल रही सुविधा
किसानों की भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए प्रशासन ने टोकन प्रणाली लागू की है। किसानों को क्रमवार टोकन वितरित कर खाद दी जा रही है ताकि उन्हें परेशानी न हो और सहज रूप से अपनी आवश्यकता अनुसार खाद प्राप्त कर सकें।
निजी विक्रेताओं को भी उपलब्ध होगी यूरिया
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में आने वाली यूरिया निजी विक्रेताओं को भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे वितरण के अधिक विकल्प बनेंगे और किसान अपने सुविधा अनुसार खाद खरीद सकेंगे।
अधिकारियों को मिले स्पष्ट निर्देश
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि –
- किसी भी किसान को खाद के लिए भटकना न पड़े।
- डबल लॉक केन्द्रों और सहकारी समितियों पर भीड़ को नियंत्रित रखा जाए।
- खाद की आपूर्ति में पारदर्शिता और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित हो।
- निजी विक्रेताओं को भी आवश्यक स्टॉक उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
रीवा जिला स्तर की समीक्षा बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बी.एस. जामोद, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रीवा जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में खरीफ सीजन के दौरान खाद की मांग बढ़ जाती है। इस समय उचित आपूर्ति और वितरण किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई समीक्षा से यह स्पष्ट है कि सरकार खाद वितरण को लेकर गंभीर है और किसानों तक इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास कर रही है।
यह किसानों के लिए एक बड़ा राहत संदेश है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देशों के बाद किसानों को खाद आसानी से मिलने की उम्मीद है। सहकारी समितियों, डबल लॉक केन्द्रों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से बहुस्तरीय व्यवस्था से किसानों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में फोटोज, वीडियोज, ग्राफिक्स आदि को सफलता पूर्वक हेंडल करने वाले अशोक सोनी, नगर ब्यूरो में कार्यरत हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय अशोक सोनी वर्तमान में समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो के रूप में कार्यरत हैं .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.