उत्तराखण्ड

हरिद्वार के बड़े मॉल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

(ब्यूरो कार्यालय)

देहरादून (साई)। उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में एक बड़े देह व्यापार रैकेट का खुलासा हुआ है। यह रैकेट शहर के एक जाने-माने मॉल, पेंटागन मॉल, के अंदर स्थित एक स्पा सेंटर में चलाया जा रहा था। एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने छापा मारकर इस गैरकानूनी धंधे का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। हालांकि, इस रैकेट को चलाने वाले स्पा संचालक पति-पत्नी मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश जारी है। सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि AHTU की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पेंटागन मॉल में चल रहे गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलूनमें देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर, टीम ने स्पा सेंटर पर अचानक छापा मारा।

छापेमारी के दौरान, स्पा के अंदर बने अलग-अलग केबिनों और कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। AHTU प्रभारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि मौके से ऋषिकेश निवासी सचिन और गणेश को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली पांच महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है।

स्पा संचालक फरार, दूसरे स्पा पर भी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट के मुख्य सरगना, स्पा संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू निवासी आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल, मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने पेंटागन मॉल में चल रहे एक अन्य स्पा सेंटर की भी जाँच की, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। इस स्पा सेंटर का भी चालान कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शहर में चल रहे सभी स्पा सेंटरों की जाँच की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके।