देश विदेश

अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, 9 की मौत, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में रविवार देर रात आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई, जिसका केंद्र जलालाबाद के पास था और गहराई 8 किलोमीटर दर्ज की गई।

नंगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने जानकारी दी कि भूकंप में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

भूकंप के झटके न केवल अफगानिस्तान तक सीमित रहे बल्कि पाकिस्तान और भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। खासकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में देर रात लोगों ने स्पष्ट झटके महसूस किए और घबराहट में घरों से बाहर निकल आए।

इसी बीच, पहले झटके के करीब 20 मिनट बाद उसी प्रांत में एक और भूकंप आया। इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई और गहराई 10 किलोमीटर थी। स्थानीय समयानुसार यह झटका रात 11:47 बजे दर्ज किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।