दूध लेने लोटा ले गए तो पकड़ लिया “स्वच्छ भारत अभियान” वालों ने

सोशल मीडिया पर एक मजेदार जोक वायरल हो रहा है। पोलीथीन बैग बैन होने की वजह से एक शख्स दूध लेने लोटा लेकर निकल पड़ा। तभी “स्वच्छ भारत अभियान” वाली टीम ने उसे पकड़ लिया। इस मजेदार घटना को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।

पोलीथीन बैग बैन होने की वजह से एक आदमी दूध लेने के लिए लोटा लेकर निकल पड़ा।

इतने में “स्वच्छ भारत अभियान” वाले टीम के सदस्य उसे देखकर पकड़ लेते हैं।

बेचारा आदमी बोला –
बहुत परेशानी है भाई… पोलीथीन बंद हुई तो दूध लेने लोटा ले गया, अब ये भी गुनाह हो गया।” 😂😂😂

इस मजेदार किस्से को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और हंसी से लोटपोट हो रहे हैं।

(साई फीचर्स)