बनते काम बिगड़ जाते हैं, कहीं आपकी कुण्डली में भी पितृ दोष तो नहीं है . . .

गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद आत्मा की यात्रा, कर्मों का हिसाब, पितृ लोक और मोक्ष तक की पूरी प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन मिलता है। पितृ पक्ष में पूर्वजों के तर्पण का महत्व इसी शास्त्रीय आधार पर है कि हमारे कर्म ही आत्मा की दिशा तय करते हैं।

जानिए पितृ दोष का कारण, लक्षण एवं इसके निराकरण के उपाय विस्तार से . . .