मच्छर का मजेदार किस्सा वायरल

सोशल मीडिया पर एक मजेदार जोक वायरल हो रहा है जिसमें एक मच्छर तूफान में फंस जाता है। रास्ते में उसे एक पेड़ मिलता है और वह उससे लिपट जाता है। तूफान निकल जाने पर मच्छर पसीना पोंछते हुए ऐसा मजाकिया दावा करता है कि सुनने वाले हंसी रोक नहीं पा रहे।

एक मच्छर तूफान में फँसा हुआ था।
रास्ते में उसे एक पेड़ मिला और वह जल्दी से उससे लिपट गया।

जब तूफान गुजर गया, तो मच्छर पसीना पोंछते हुए बोला –
अगर आज मैं नहीं होता तो ये पेड़ गिर ही जाता!” 😝😂

इस मजेदार किस्से ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग इस फनी जोक को पढ़कर हंसी नहीं रोक पा रहे और तेजी से शेयर कर रहे हैं।

(साई फीचर्स)