हनुमान जयंति के उपलक्ष्य में होंगे आयोजन
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। हनुमान जयंति के उपलक्ष्य में भैरोगंज उपनगरीय क्षेत्र बघेल मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार 31 मार्च को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में हनुमान जयंति को लेकर मंदिर समिति के द्वारा मंदिर में रंग रोहन कार्य कराया जा रहा है। 31 मार्च को मंदिर में सुंदर काण्ड, हवन, महा प्रसाद वितरण, कन्या भोजन व भण्डारा व महाआरती होगी।
मंदिर समिति की ओर से महाराज पंडित अभिषेक मिश्रा, मंदिर समिति व मोहल्ले वासियों ने मंदिर में आयेाजित कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने की अपील की है। बताया गया है कि भैरोगंज उपनगरीय क्षेत्र बघेल मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर में 05 फीट की पहली हनुमान मूर्ति स्थापित है।