(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। अपने घर से बिना बताये अन्यत्र चला गया एक किशोर रविवार 08 जुलाई को वापस अपने घर लौट आया है।
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रानी दुर्गावती वार्ड निवासी शमशुल खान ने शनिवार 07 जुलाई को पुलिस को बताया था कि उनका 13 वर्षीय बेटा साहिल बिना बताये घर से कहीं चला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल अपने घर रविवार आठ जुलाई को लौट आया है।
उक्त संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि साहिल कक्षा नौवीं का विद्यार्थी है जो वार्षिक परीक्षा में सफल नहीं हो सका था। इसके चलते साहिल को अपने घर में डाँट तो पड़ी ही साथ ही वक्त – वक्त पर उन्हें ताने भी दिये जाने लगे। इससे आहत होकर साहिल अपने घर से बिना बताये चले गये। बताया गया है जिस समय साहिल अपने घर से गये उस वक्त उनके पास पाँच सौ रूपये थे। साहिल के पास जब ये पैसे खत्म हो गये तब वे वापस अपने घर लौट आये।