तालाब के पट्टे मामले की जाँच में मिला 22 हजार का गबन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। बरघाट जनपद की ग्राम पंचायत आष्टा में तालाब के पट्टा दिये जाने के मामले में की गयी शिकायत पर जाँच में लगभग 22 हजार रूपये का गबन पाया गया।

गुरुवार को जाँच के लिये पहुँची टीम ने जब जाँच पड़ताल की तब सच सामने आया। मामले में प्रकरण तैयार कर अग्रिम जाँच के लिये प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है। वहीं शिकायत कर्त्ताओं का कहना है कि पंचायत में और भी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जाँच होना चाहिये।

गाँव के प्रहलाद कुशमारे, हरि नारायण भगत, मोहन शरणागत आदि ने आरोप लगाया है कि आदर्श मछुआ समिति आष्टा द्वारा तालाब लीज की राशि में गबन किया गया है। जो पैसा पंचायत में दिया गया था उस मान से जमा नहीं किया गया जबकि दस्तावेज में कुछ और बताया गया है।

इस मामले में शिकायत के बाद जाँच पड़ताल आरंभ हो गयी। जाँच के दौरान पाया गया कि समिति ने 69400 रूपये पंचायत को दिये थे लेकिन सचिव तेज सिंह पटले ने 47400 रूपये ही जमा किये। शेष 22 हजार जमा नहीं किये गये और न ही उसका हिसाब मिला।